मुरादाबाद, जुलाई 31 -- बुधवार रात से शुरु हुई रिमझिम बारिश बुधवार की शाम तक जारी है। बारिश से तापमान में काफी गिरावट आ गई और मौसम सुहाना हो गया, वहीं जगह-जगह जल भराव से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि नगर की सड़कों से बारिश रुकने के बाद पानी नाले नालियों से होता हुआ शहर से बाहर निकल गया। बुधवार देर रात बारिश शुरू हुई और गुरुवार की दोपहर तक रुक रुक कर बारिश का क्रम जारी है। लगातार हो रही बारिश से तापमान में काफी गिरावट आ गई और मौसम सुहाना हो गया। उधर क्षतिग्रस्त सड़कों में बारिश का पानी भर जाने से जल भराव की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर के तिकोनिया बस स्टैंड पर जल भराव हो जाने से यात्री और वाहन चालक काफी परेशान रहे। नगर की तिकोनिया बस स्टैंड, रतुपुरा चौराहा, अंबेडकर पार्क के निकट सड़कें...