रुद्रपुर, मई 5 -- रुद्रपुर, संवाददाता। शहर में बीती शाम से रुक-रुक कर हो रही रिमझिम बारिश ने जहां मौसम को सुहावना बना दिया है, वहीं जलभराव की समस्या ने आमजन की परेशानियां बढ़ा दी हैं। शहर के कई इलाकों में जलभराव से यातायात प्रभावित हुआ है। सबसे अधिक परेशानी डीडी चौक के पास स्थित बस अड्डे के समीप देखी गई, जहां सड़क पर पानी भरने से यात्रियों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते जगह-जगह कीचड़ और फिसलन ने वाहन चालकों की भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। स्थानीय लोगों ने नगर निगम से जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। ऐसे में प्रशासन के सामने जलभराव की समस्या से निपटना एक बड़ी चुनौती बन गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...