बदायूं, जुलाई 30 -- बरसात की सीजन में मंगलवार के लिए दिन में कई बार रुक-रुक कर हल्की बारिश एवं बूंदाबांदी हुई। जिसके चलते मौसम सुहावना बना रहा। बूंदाबांदी के बाद गर्मी से भी लोगों ने राहत महसूस की है। आगामी दिनों में मौसम वैज्ञानिकों ने अच्छी बारिश के आसार जताये हैं। बरसात की सीजन में अभी तक सीजन जैसी बारिश नहीं हुई है, लेकिन आगामी दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद है। मंगलवार के लिए दिन की शुरुआत बादलों के साथ हुई और दिनभर आसमान में बादल छाये रहे। शहर के अलावा देहात के अधिकांश स्थानों पर रुक-रुक कर दिन में बूंदाबांदी होती रही तो कहीं-कहीं पर तेज बारिश भी हुई। बारिश के बाद तापमान में बीते दिनों की अपेक्षा करीब दो तीन डिग्री सेल्सयिस की गिरावट दर्ज की गई। इससे लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की है। इधर शाम को नौ बजे के बाद फिर से हल्की बारिश का...