बांका, जून 18 -- बांका। एक संवाददाता जिले में मंगलवार की सुबह से मौसम ने करवट ली और हल्की रिमझिम बारिश ने पूरे क्षेत्र को ठंडक का एहसास कराया। लगातार तेज धूप और उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली है। बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई, जिससे आम जनजीवन को काफी सुकून मिला। हालांकि बारिश के दौरान और बाद में बिजली की आंख-मिचौनी से लोग थोड़े परेशान जरूर दिखे। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे घरों और दुकानों में असुविधा का माहौल बना रहा। इस बीच, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि सप्ताह भर में अच्छी बारिश होने की संभावना है। इससे क्षेत्र के किसानों के बीच भी खुशी का माहौल है। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसान अब धान की बुवाई की तैयारी में जुट गए हैं। खेतों की जुताई शुरू हो गई है और बारिश...