लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 29 -- सोमवार रात से मौसम में अचानक बदलाव आ गया। सोमवार शाम से शुरू हुआ रिमझिम बारिश का दौर मंगलवार को भी पूरे दिन रुक-रुककर चलता रहा। बारिश और हवाओं की वजह से दिनभर ठंड का एहसास बना रहा। अचानक आए मौसम के इस बदलाव से लोगों की दिनचर्या पर भी असर पड़ा। सुबह से आसमान में बादलों का डेरा रहा। कोहरे जैसी धुंध और बूंदाबांदी के कारण बाजारों में काफी कम भीड़ दिखाई दी। जरूरी कामों से घरों से निकलने वाले लोग रेनकोट और छाता लेकर निकले। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसके साथ ही करीब छह किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली ठंडी हवाओं ने ठिठुरन और बढ़ा दी। दो दिन पहले 30 डिग्री तक अधिकतम पारा था, जो चार डिग्री तक लुढ़क गया। मौसम के बदलते मि...