देवघर, जून 18 -- चितरा, प्रतिनिधि। कोलियरी क्षेत्र में गत सोमवार से रुक-रुककर हो रही रिमझिम बारिश ने जहां भीषण गर्मी और उमस से राहत दी है, वहीं खेतों की प्यास बुझने से किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान लौट आई है। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसान अब खेतों की जुताई और बुआई की तैयारियों में जुट गए हैं। हालांकि, बीज की अनुपलब्धता ने किसानों की इस खुशी में खलल डाल दिया है। पैक्स के माध्यम से अब तक धान, मक्का व अन्य फसलों के बीज उपलब्ध नहीं कराए गए हैं, जिससे किसानों में गहरी नाराज़गी देखी जा रही है। स्थानीय किसान अजय कुमार, नंदलाल महतो, भीम महतो, सत्यदेव महतो, अशोक कुमार महतो, सुदामा महतो और विवेक महतो समेत कई किसानों ने बताया कि बारिश शुरू होने से खेतों की तैयारी शुरू कर दी गई है, लेकिन बीज नहीं मिलने से बुआई बाधित हो रही है। उन्होंने क...