लखीसराय, अप्रैल 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर ही नहीं जिले भर में शुक्रवार की अहले सुबह से हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। गेहूं, राई सहित अन्य सब्जी की फसलें बर्बाद हो रही हैं। पिपरिया, बड़हिया और हलसी सहित अन्य प्रखंडों के टाल दियारा के किसान परेशान हैं। रात भर हुई बारिश से फसल खेत में ही बर्बाद हो रहे हैं। किसानों को अब मुआवजे की ही आस है। बारिश के कारण शहर भी जलमग्न हो गया है। शहीद द्वार, समाहरणालय सहित अन्य जगहों पर गलियों में पानी घुस गया है। नगर परिषद का दावा फेल हो गया है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को गेहूं की फसल लगभग पक चुकी थी, लेकिन बारिश से फसल खेतों में गिर गई। गेहूं के दाने काले पड़ने लगे हैं और उपज में कमी आएगी खेत गीला होने के कारण गेहूं की कटाई में देरी होगी, जिससे गेहूं के दान...