हाथरस, अगस्त 5 -- हाथरस। एक सप्ताह से रुक-रुक कर और पिछले दो दिन से हो रही रिमझिम बारिश धान की फसल के लिए वरदान साबित हो रही है। इससे धान व बाजरा की फसल को अच्छी तरह से जमने और बढ़ने में मदद मिलेगी। बारिश होने से किसानों की बाछें खिल गई हैं। जनपद में जुलाई महीने में से औसतन 3 सौ एमएम बारिश हुई है। इस बार मानसून सीजन में जून और जुलाई के महीने में फसलों के हिसाब से अच्छी बारिश हुई है. सासनी ब्लॉक और आसपास के ग्रामीण इलाकों में रविवार सुबह से हो रही रिमझिम बारिश से मौसम का तापमान गिर गया है। इस बारिश से किसानों की धान की फसल को काफी फायदा पहुंचा है। दो दिन से रुक-रुक कर बारिश से उनके धान की फसल के लिए यह बारिश किसी यूरिया के छिड़काव से कम नहीं है। बारिश से किसानों की फसल हरी-भरी हो गई है। अगर इसी तरह तीन से चार दिनों तक बारिश होती रही तो धान...