घाटशिला, जून 18 -- चाकुलिया। चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित चंडेश्वर शिव मंदिर में विगत रविवार से शुरू पांच दिवसीय चड़क पूजा के तीसरे दिन मंगलवार को रिमझिम बारिश के बीच भोक्ता पक्का घाट तालाब से पक्की सड़क पर दंडवत कर चंडेश्वर शिव मंदिर पहुंचे और भगवान शिव की पूजा की। इसके पूर्व भोक्ता पक्का घाट तालाब पहुंचे। तालाब में स्नान कर पूजा अर्चना की। इसके बाद रिमझिम बारिश के बीच जमीन पर दंडवत करते भोक्ता मंदिर पहुंचे। भोक्ताओं ने मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा। भोक्ताओं के आने के पूर्व नगर पंचायत प्रशासन के कर्मियों द्वारा सड़क पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई की गई थी। ताकि भोगताओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इस अवसर पर भोक्ता अशोक दास, मुन्ना भारती, निताई ग...