गाजीपुर, जून 15 -- गाजीपुर, संवाददाता। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार की दोपहर तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश हुई। इससे उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली। सुबह से आसमान में बादलों की अवाजाही लगी रही। दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज हवा के साथ कई क्षेत्रों में बारिश हुई। दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहा। हालांकि बारिश के बाद उमस बढ़ गई थी। पिछले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच बना हुआ था। दोपहर के बाद शहर सहित जमानिया, दिलदारनगर, भदौरा, गहमर, सादात, बहादुरगंज, कठवामोड सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र में रविवार की दोपहर बाद तेज हवा के साथ आसमान में बादल छाए रहे। अचानक मौसम में बदलाव हुआ है और रिमझिम बारिश हुई। इससे मौसम सुहाना हो गया। लोगों को गर्मी से राहत मिली। इससे अधिकतम तापमान आठ डिग्री तक गिर गया। दिनो दि...