गाजीपुर, जुलाई 29 -- गाजीपुर, संवाददाता। सोमवार की सुबह से शुरू हुई रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। वहीं सड़कों पर कीचड़-फिसलन से राहगीरों को आवागमन में दुश्वारी झेलनी पड़ी। कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। दिन भर लोग घरों में ही छिपे रहे। बेहद जरुरी कार्य से ही बाहर निकले। उधर, बिजली ने भी लोगों को खूब रुलाया। लोकल फाल्ट और ब्रेक डाउन से पूरे शहर में बिजली की ट्रिपिंग भी जारी रही। उमस भरी गर्मी से रिमझिम बारिश से राहत मिली। सुबह हवा की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तरी पूर्वी दिशा की ओर चली। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्शियस रिकॉर्ड किया गया। दोपहर करीब 12:30 बजे के बाद बारिश कुछ देर की लिए बंद हो गयी। लेकिन आधे घंटा बाद ही रिमझिम बारिश होती रही। पूरे दिन आसमान में घने बादल छाए र...