संभल, जुलाई 1 -- जनपद में रविवार की रात करीब तीन बजे शुरू हुई बारिश का सिलसिला सोमवार दोपहर बाद तक जारी रहा। लगातार हो रही रिमझिम बारिश ने जिले का मौसम पूरी तरह से बदल दिया। गर्मी और उमस से परेशान लोगों को इस बारिश से काफी राहत मिली, वहीं तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई। बारिश की वजह से मक्का के किसानों से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवार को अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री रिकार्ड किया गया। सोमवार को जिलेभर में झमाझम बारिश हुई थी। जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली थी, लेकिन रविवार देररात से फिर बारिश शुरू हो गई। जो कि सोमवार दोपहर बाद तक होती रही। जिससे मौसम पूरी तरह सुहाना हो गया। दिनभर रिमझिम बारिश के चलते सड़कों और बाजारों में सामान्य दिनों जैसी चहल-पहल नजर नहीं आई। लोग ज्यादातर घरों में ही दुबके...