सहारनपुर, जुलाई 29 -- सहारनपुर। सोमवार को दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी। सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए हुए थे और दोपहर करीब एक बजे के बाद अचानक मौसम ने करवट ली। देखते ही देखते शुरू हुई रिमझिम बारिश ने लोगों को राहत दी तो लोगों ने जमकर बारिश का लुत्फ उठाया और बारिश का आनंद लिया। लगभग दो घंटे से अधिक समय तक रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस रहा। बारिश से मौसम सुहावना हो गया और लोग छाता लगाकर सड़कों पर घूमते व बारिश का आनंद लेते नजर आए। हालांकि बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बन गई, जिससे राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके, बच्चों और युवाओं में...