मऊ, जून 25 -- मऊ। मौसम का मिजाज मंगलवार को भी बदला रहा। जिले के कुछ स्थानों पर दोपहर तक रिमझिम बारिश हुई तो कहीं उमड़ते-घुमड़ते बादलों को देखकर लोग रीझे जरूर पर बारिश नहीं हुई। बादल छाए रहने से मौसम खुशनुमा बना रहा और ठंडी हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। इस दौरान बच्चे खुले स्थानों पर क्रिकेट खेले तो पार्कों आदि स्थानों पर लोग टहलते नजर आए। हल्की धूप के साथ बादल छाए रहने से बारिश की उम्मीद भी लोगों में जगी रही, लेकिन दोपहर बाद तीखी धूप ने गर्मी का अहसास करा दिया। राहगीर पेड़ों की छांव का सहारा लेना पड़ा। दिन में अधिकतम तापमान 34.7 और न्यूनतम 28.5 डिग्री रहा। मंगलवार सुबह शहर की फिजा में ठंडी हवा ने लोगों को राहत प्रदान की तो आसमान में उमड़ते-घुमड़ते बादलों ने रिझाया। हालांकि, लोगों बारिश के इंतजार में टकटकी लगाए रहे लेकिन बारिश नहीं हु...