सहारनपुर, अगस्त 5 -- देवबंद। सावन मास के अंतिम सोमवार को इंद्रदेव द्वारा रिमझिम बारिश करने के दौरान शिवालयों में जलाभिषेक करने को भक्तों का दोपहर बाद तक जमावड़ा बना रहा। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर बेल पत्र, फूल-फल अर्पित कर विधि विधान के साथ भगवान आशुतोष की पूजा अर्चना कर अभिषेक किया। सिद्धपीठ श्री मन्केश्वर महादेव मंदिर मानकी, सिद्धपीठ श्री नागेश्वर महादेव मंदिर घ्याना, श्री ग्यारहमुखी महादेव मंदिर, शिव चौक स्थित मंदिर, शिक्षक नगर स्थित शिव मंदिर, शास्त्री चौक स्थित शिव मंदिर, शिव मंदिर तल्हेड़ी बुजुर्ग, श्री पिपलेश्लर महादेव मंदिर एवं शिव मंदिर चंदेना कोली आदि में भी जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। प्रमुख मंदिरों में भक्तों की सुविधा के लिए बेरिकेटिंग की व्यवस्था की थी गई जिससे वह लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी आने पर जलाभिषेक कर सके...