फिरोजाबाद, अक्टूबर 29 -- फिरोजाबाद। सुहागनगरी में मौसम दूसरे दिन भी बिगड़ रहा। दिनभर रुक रुक कर रिमझिम बारिश होती रही। तेज हवाएं चलती रही। जिससे वातावरण में ठंडक बढ़ गई। मौसम का मिजाज बिगड़ने पर जनमानस को अनेक तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ गया। बताते चलें कि जनपद में विगत 2 दिन से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। सोमवार रात को भी रिमझिम बारिश होती रही। रात भर रुक-रुक कर पानी बरसता रहा। जिससे वातावरण में सर्दी का अहसास बढ़ गया। इधर मंगलवार को सुबह से ही तेज हवाएं चलने लगी। आसमान में बादल छा गए। सूर्य भगवान ने दर्शन नहीं दिए। दोपहर में बूंदाबांदी के बाद रिमझिम बारिश शुरू हो गई। देर शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। दूसरे दिन भी दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। इधर दूसरे दिन लगातार रिमझिम बारिश होने और तेज हवाएं चलने से वातावरण में ठंडक आ गई। ...