टिहरी, जुलाई 28 -- नई टिहरी, संवाददाता। सोमवार सुबह से हुई रिमझिम बारिश के बीच जनपद टिहरी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हुआ। सुबह आठ बजे से ही मतदाता मतदान केंद्रों पर जुटने लगे हैं। दोहपर 12 बजे से 2 बजे के बीच मतदान केंद्रों पर खासी भीड़ जुटती दिखी। मतदान के लिए युवाओं के साथ ही बुजुर्ग व विकलांग भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी मतदान केंद्रों पर पहुंचकर पूरे उत्साह से मतदान किया। समय के साथ मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता गया। जनपद में सुबह 10 बजे तक मतदान प्रतिशत 9.69 प्रतिशत रहा। 12 बजे तक 28.06 प्रतिशत, 2 बजे तक 46 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि शाम चार बजे तक जनपद में मतदान का प्रतिशत 54.51 प्रतिशत रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...