हापुड़, जुलाई 5 -- हापुड़ में मानसून ने दस्तक दे ही है, लेकिन मानसून के बाद भी रोजाना मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिले रहे हैं। कभी आसमान घने काले बादल तो कभी झमाझम बारिश हो रही है। शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे रिमझिम बारिश हुई, लेकिन बारिश के बाद दिन में मौसम साफ हो गया और चटकदार तेज धूप खिली। इससे लोगों को तेज धूप के साथ-साथ उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। हापुड़ में गुरूवार की रात से ही बादल छाने लगे थे, लेकिन शुक्रवार की सुबह मौसम का मिजाज बिगड़ गया और सुबह बजे गड़गड़ाहट के साथ हल्की बूंदाबांदी होने से बारिश के आसार बन गए। लेकिन दिन चढ़ने के साथ आसमान में छाए बादल छटते गए और सुबह 8 बजे सूर्यदेव ने दर्शन दिए। जैसे-जैसे दिन चढ़ती गया, वैसे-वैसे ही गर्मी और उमस की वजह से लोग खासे परेशान रहे। हालांकि दोपहर के समय एक दो बार फिर बादल छाए, लेकिन...