बलरामपुर, जून 16 -- मौसम चार दिनों के अन्तराल पर जिले में भारी बारिश की संभावना, फसलों की ठीक प्रकार हो सकेगी बुवाई खेतों में तैयार है धान बेड़न, रोपाई करने को लेकर खेत की जुताई में जुटे किसान बलरामपुर, संवाददाता। जिले में हुई रिमझिम वर्षा से जिला वासियों को गर्मी से राहत मिली है। गन्ना व सब्जी फसल को संजीवनी मिली है। मौसम सुहाना होने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली है। तैयार धान बेड़न की रोपाई करने की तैयारी किसान कर रहे हैं। सुबह पांच बजे से शुरू हुई बूंदाबांदी सुबह 11 बजे तक होती रही। वर्षा से कोई दुश्वारी नहीं बढ़ी है। किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर है। किसान भाईवर्षा को मानसूनी मान रहे हैं। उनका कहना है कि अब उनके फसलों की बुवाई ठीक प्रकार हो सकेगी। चार दिनों के अन्तराल पर जिले में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। सोमवार भोर पांच बजे...