अलीगढ़, मई 26 -- फोटो, -सुबह से बादलों का डेरा, हल्की बारिश ने बढ़ाया मौसम का आकर्षण -दोपहर में निकली धूप ने लौटाई उमस, मौसम विभाग ने दी चेतावनी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मौसम का मिजाज सोमवार को बार-बार बदलता रहा। सुबह जहां बादलों और रिमझिम फुहारों ने राहत दी, वहीं दोपहर में निकली धूप से उमस ने फिर लोगों को परेशान किया। बरसात के चलते कई क्षेत्रों में जलभराव, कीचड़ की समस्या बनी रही। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में आंधी-बारिश व वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। शहरवासियों की आंखें सुबह बादलों से ढके आसमान के साथ खुलीं। धीरे-धीरे रुक-रुक कर रिमझिम बारिश होने लगी, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। तेज हवा और ठंडी बूंदों ने गर्मी से राहत दी। पार्कों में टहलने निकले लोग और राह चलते मुसाफिर बारिश का आनंद लेते दिखे। कामकाज से घर से निकले लोगों के चेहरे पर भ...