लखनऊ, जून 29 -- दोपहर बाद रिमझिम फुहारों ने शहर के ज्यादातर हिस्सों को खूब भिगोया। ट्रांस गोमती क्षेत्र से लेकर बीकेटी तक कई इलाकों में देर शाम तक हल्की फुहार जारी रही। मौसम विभाग के अनुसार मानसूनी हवा यूपी में मेहरबान है। अगले 24 घंटों के दौरान लखनऊ में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। साथ ही गरज चमक के साथ बिजली गिरने का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार सरोजनीनगर के बनी में 6.0 मिलीमीटर, अलीगंज में 6.0 मिलीमीटर, कुर्सी रोड और जानकीपुरम में 3.7 मिलीमीटर वर्षा हुई। एयरपोर्ट के आसपास आशियाना, आलमबाग आदि इलाकों में 4.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। वहीं, मलिहाबाद से लेकर पारा और आसपास के इलाकों में वर्षा दर्ज नहीं हुई। कुछ एक इलाकों में बूंदाबांदी हो कर रह गई। इसकी वजह यह रही कि मानसूनी ट्रफ लाइन जिस ओर से गुजर रह...