नई दिल्ली, अगस्त 26 -- दिल्ली-एनसीआर में रिमझिम फुहारों से मौसम कूल-कूल हो गया है। इस बार भादों के महीने में भी सावन जैसी झड़ी लगने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। राजधानी के इंडिया गेट और अक्षरधाम समेत कई हिस्सों में मंगलवार सुबह से ही रुक-रुक कर हल्की बारिश या बूंदाबादी जारी है। इस बीच, पहाड़ी राज्यों में जारी बेकाबू बारिश से दिल्ली में यमुना नदी एक बार फिर खतरे के निशान के पास पहुंच गई है। मौसम विभाग (आईएमडी) की ओर से मंगलवार को अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21-23 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने का अनुमान जताया गया है। आईएमडी का अनुमान है कि आज दिनभर बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश या बूंदाबादी हो सकती है। हालांकि, मौसम विभाग की ओर से आज के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।...