प्रयागराज, जुलाई 11 -- प्रयागराज, संवाददाता। भगवान भोलेनाथ के प्रिय मास सावन का शुभारंभ शुक्रवार को हो गया। पहले दिन मनकामेश्वर मंदिर, दशाश्वमेध महादेव, सोमेश्वर महादेव व कोटेश्वर महादेव जैसे मंदिरों में भोर में विधि विधान के साथ मंगला आरती शुरू हुई। मंदिरों में आरती के दौरान के हर-हर महादेव व ओम नम: शिवाय के उद्घोष के बीच परिसरों के बाहर भक्तों की कतार लगने लगी तो कपाट खुलते ही शिवलिंग पर जलाभिषेक करने को हर कोई उत्सुक दिखाई दिया। सुबह दस बजते-बजते रिमझिम बारिश शुरू हुई। दिनभर बारिश की फुहारों के बीच जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक के लिए भक्तों का आना अनवरत जारी रहा, हालांकि बारिश की वजह से मंदिरों में भीड़ एकत्र नहीं हुई। इसके बावजूद ओम नम: शिवाय का जप करते हुए भक्त अभिषेक करने के लिए पहुंचते रहे। कोटेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी रवीश गिरि की अग...