बिजनौर, जुलाई 22 -- सावन के दूसरे सोमवार को भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह करीब चार बजे से शुरू हुआ पूजन शाम तक चला। सुबह से ही रुक-रुककर रिमझिम बारिश हो रही थी। बारिश के बावजूद हर तरफ शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज सुनाई दी। सावन माह के दूसरे सोमवार के दिन मोटा महादेव समेत सभी प्रमुख शिवालयों में भक्त सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गए। शिवालयों में दूध, जल से अभिषेक कर पुष्प, बेलपत्र, आंक, भांग, धतूरे आदि से सजाकर महाआरती की गई। मंदिरों में घंटे, घड़ियाल, शंखध्वनि गूंजती रही और भोलेनाथ के उद्घोष से माहौल शिवमय बना रहा। नगर के झालू रोड स्थित श्री सिद्धपीठ महाशक्ति कालिका मंदिर स्थित शिव मंदिर, मां चामुंडा देवी पावन धाम स्थित शिव मंदिर समेत विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही भीड़ देखी गई। खारी स्थित प्र...