एटा, अगस्त 4 -- सावन के अंतिम सोमवार को गंगाघाटों से जल भरकर आए शिवभक्त कांवड़ियों ने रिमझिम फुहारों के बीच प्रमुख शिवालयों पर पहुंचकर शिव परिवार का जलाभिषेक किया। सुबह से दोपहर तक शिवालयों में पूजा-अर्चना, जलाभिषेक के दौरान हर-हर महादेव, बम-बम भोले और ओम नम: शिवाय के जयकारे गूंजते रहे। अंतिम सोमवार को शहर के प्रमुख शिवालय कैलाश मंदिर रंग-बिरंगी रोशनी से मंदिर जगमग रहा। कैलाश मंदिर पर सुबह चार बजे से ही शिवभक्तों कांवड़ियों ने पहुंचकर देवाधिदेव महादेव एवं परिवार का जलाभिषेक और पूजन किया। कैलाश मंदिर में कांवड़ियों के साथ-साथ दर्शन को श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइनें लगना शुरू हो गई। शिवभक्त कांवड़िया ने सुबह चार बजे से लेकर दोपहर बाद तक कांवड़ चढ़ाने पहुंचते रहे, जिससे दिनभर शिवालय पर वातावरण भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालुओं ने बेल पत्र, भांग, धत...