अलीगढ़, अक्टूबर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दीपोत्सव के बाद आसमान में हुए प्रदूषण को सोमवार की दोपहर से शुरू हुई कार्तिक माह की रिमझिम ने समाप्त कर दिया। पिछले काफी दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ था। बीते दिनों से हवाओं का रूख भी बदला लेकिन पूर्वी हवाएं चलने की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तेजी देखी जा रही थी। ऐसे में रिमझिम बरसात से न्यूनतम पारा 18.4 डिग्री पर ला दिया। जिससे ठंड का असर भी बढ़ गया। शाम तक हुई बूंदाबांदी के बीच लोगों को घरों के पंखे तक बंद करने पड़ गए। मौसम विभाग की मानें तो एक नवंबर तक बरसात व ठंड में इजाफा देखने को मिल सकता है। अलीगढ़ में सोमवार की सुबह से ही बादल छाए हुए थे। सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। शुरूआत में सुबह लोगों को महसूस हुआ कि प्रदूषण के चलते धुंध छाई हुई है लेकिन कुछ देर बाद जब सड़कों पर लोगों की आ...