पीलीभीत, जुलाई 10 -- पीलीभीत, संवाददाता। बारिश के बीच गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर बाबा नींव करौली की झंडी यात्रा धूमधाम से निकाली गई। जिले सहित बाहर से आए श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से जयकारे लगाए। झंडी यात्रा के दौरान बारिश से भक्ति का आनंद और अधिक बढ़ गया। गुरु की महिमा का गुणगान करते हुए यात्रा निकाली गई। देर शाम में बाबा नींव करौली और बालाजी महाराज का दरबार सजाया गया। श्री बालाजी ब्रह्मदेव संकीर्तन दरबार, काशीराम कॉलोनी ईदगाह की ओर से बाबा नींव करौली की झंडी यात्रा का आयोजन हुआ। सुबह दस बजे मंदिर में बाबा की ज्योति जलाकर अनुष्ठान किया गया। बाबा नीम करौली को बैंड-बाजे के साथ रथ पर विराजित किया गया। नगर पंचायत की अध्यक्ष संदीप कौर ने बाबा की आरती उतारी और झंडी पूजन कर विधिवत रवाना किया। रिमझिम बारिश के बीच ढोल-नगाड़ों की धुन और बाबा की ...