बुलंदशहर, अगस्त 9 -- नकौर रोड स्थित बाबू बोधराज कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा ने गोल्ड मैडल जीता। सीबीएसई क्लस्टर गर्ल्स क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ग्रेटर नोएडा के यंग स्टार क्रिकेट ग्राउंड में हुआ। जिसमें बीबीसी स्कूल की छात्रा रिमझिम ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में अंडर -17 ,अंडर -19 में ट्रायल हुए। नेट ट्रायल के आधार पर मैच के लिए सलेक्शन किया गया। जिसमें छात्रा रिमझिम का जोनल लेवल के मैच के लिए सलेक्शन हो गया। कोच राजेश शर्मा व विजय सक्सेना ने बताया रिमझिम अंडर -17 को उसको जोनल मैच में शानदार बालिग के प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। उसको सीबीएसई नेशनल मैच के लिए चयनित किया गया है जो सितंबर में सीबीएसई नेशनल टीम के मैच खेलती नजर आएगी। डायरेक्टर राम चोपड़ा ने बताया कि रिमझिम ने विद्यालय का नाम रोशन किया है। एकेडमिक डायरेक्...