शाहजहांपुर, जुलाई 13 -- फोटो : 33 महानगर के सुभाष चौराहे पर बारिश में भीगते निकलता बाइक सवार। - शाहजहांपुर सहित निगोही, मदनापुर, जलालाबाद, कांट और मिर्जापुर में हुई बारिश - चक्रमली गांव में जलभराव, किसानों के चेहरे खिले, धान की फसल के लिए वरदान शाहजहांपुर, हिन्दुस्तान टीम। जिले में मौसम ने रविवार को पूरी तरह करवट ली। सुबह से दोपहर तक रुक-रुक कर होती रही रिमझिम बारिश ने गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को राहत दी। शहर से लेकर देहात तक लोगों ने ठंडी हवा और बारिश का आनंद लिया। कई जगहों पर तेज बारिश के चलते बिजली सप्लाई प्रभावित रही और गलियों में जलभराव भी देखने को मिला। मौसम विभाग के अनुसार रविवार सुबह साढ़े आठ बजे अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्द्रता 85 प्रतिशत और वर्षा 14.2 मिमी रही। वहीं ...