शाहजहांपुर, फरवरी 6 -- शाहजहांपुर जिले के अलग-अलग ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत में हुए हैंडपंप रिबोर के मामले में भारी गोलमाल होने की आशंका के चलते लोकायुक्त से शिकायत की गई थी। इस मामले की जांच शुरू हो गई है। सोमवार को पुवायां के नवाजपुर में जांच की गई, जहां हैंडपंप से 8 के बजास छह पाइप ही मिले।एडीएम न्यायिक राशिद अली को हैंडपंप रिबोर माले की जांच डीएम ने सौंपी है, जिस पर एडीएम न्यायिक राशिद अली द्वारा रविवार को खुटार ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुरकलां के मजरा माधौपुर में पहुंचकर अपनी टीम के साथ हैंडपंप रिबोर की गहनता पूर्वक जांच की तो रिबोर में भारी गड़बड़ी पाई गई थी। सोमवार को लोकायुक्त को शिकायत करने वाले पुवायां कस्बा के मोहल्ला कसभरा अस्तल निवासी चंद्रकला पत्नी विनीत रस्तोगी की शिकायत के आधार पर जल निगम के वर्क सुपरवाइजर विष्...