मुरादाबाद, मई 14 -- नगर पालिका परिषद की ओर से बिलारी के मोहल्ला बाजार में पंप संख्या एक पर रिबोर कार्य को आया सामान चोरी हो गया। मामले को लेकर नगर पालिका के निर्माण लिपिक ने दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। जलकर लिपिक हुकुम सिंह ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि बिलारी के मोहल्ला बाजार पंप संख्या एक पर रिबोर का कार्य चल रहा था। ग्वारखेड़ा के मिस्त्री आरिफ मलिक रिबोर कार्य कर रहे थे, देर रात मोहल्ला अंसारियान के नदीम पुत्र रहीस,इमरान पुत्र इस्लाम ने रिवोर मशीन पर रखें आवश्यक उपकरणों को चोरी कर लिया, जिससे नगर की पेयजल आपूर्ति का कराया जा रहा काम प्रभावित हुआ। मामले को लेकर कोतवाली में तहरीर दी गई, पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्त...