पटना, नवम्बर 29 -- गंगा देवी महिला महाविद्यालय में 12 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स का शनिवार को समापन हुआ। मदन मोहन मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र (एमएमटीटीसीआईआईटी) पटना के सहयोग से आयोजित इस कोर्स के माध्यम से कॉलेज के शिक्षकों को नवीनतम तकनीक और ज्ञान से अवगत कराया गया। कोर्स 17 से 22 नवंबर तक ऑफलाइन और 24 से 29 नवंबर तक ऑनलाइन मोड में आयोजित हुआ। इसमें विभिन्न विवि से शिक्षक व रिसर्च स्कॉलर जुड़े। समापन पर आईआईटी पटना के निदेशक टीएन सिंह मौजूद थे। कॉलेज की प्राचार्य प्रो. विजय लक्ष्मी ने कहा कि कोर्स का उद्देश्य शिक्षकों व शोधकर्ताओं को नवीनतम तकनीकों और ज्ञान से अवगत करवाना था। कोर्स की कॉर्डिनेटर डा. रेणु कुमारी थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...