नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- राजस्थान की भजनलाल सरकार ने मंगलवार शाम हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश के विकास और सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 'राजस्थान वाहन स्क्रैपिंग नीति' को मंजूरी देने के साथ-साथ पुलिस बेड़े और विधानसभा सचिवालय के नियमों में बड़े बदलाव किए गए हैं। 15 साल पुराने वाहनों से मिलेगी मुक्ति, नए वाहन पर 1 लाख तक की छूट राज्य सरकार ने प्रदूषण पर लगाम लगाने और सड़कों पर सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से राजस्थान वाहन स्क्रैपिंग नीति का अनुमोदन कर दिया है। बजट घोषणा की अनुपालना में लाई गई इस नीति के तहत अब 15 साल की अवधि पूरी कर चुके सरकारी वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने नीति की जानकारी देते हुए बताया कि यह ...