मथुरा, अप्रैल 18 -- रिफाइनरी यार्ड से डीजल लेकर निकल रही मालगाड़ी के तीन वैगन गुरुवार दोपहर लगभग एक बजे पटरी से उतर गए। इस घटना से ट्रेन संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है लेकिन इसके बाद रिफाइनरी से कोई लोड गाड़ी नहीं निकल सकी। मथुरा रिफाइनरी से पेट्रोल व डीजल भर कर राईरु ग्वालियर को जाने के लिए रिफाइनरी गेंट्री गेट से बाहर निकलते वक़्त गुरुवार दोपहर बाद रेलवे यार्ड की तरफ जाती टैंक वैगन मालगाड़ी के आखिरी के तीन वैगन अचानक पटरी से उतर गए। वैगन पटरी से उतरने के कारण उन्होंने रेलवे लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया। गनीमत रही कि पेट्रोलियम पदार्थ से भरे टैंक वैगन पलटे नहीं, अन्यथा भीषण हादसा हो सकता था। घटनाकम के मुताबिक मथुरा रिफाइनरी की गेंट्री से टैंक वैगन में पेट्रोलियम पदार्थ भरकर 50 टैंक वैगन की मालगाड़ी दोपहर अपने गंतव्य राईरु ग्वालियर को जाने क...