मथुरा, जनवरी 14 -- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर जनपद में आयोजित किए जाने वाले ब्लैक आउट मॉक ड्रिल की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मॉक ड्रिल मुख्य रूप से रिफाइनरी परिसर में की जाएगी। बुधवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में मॉक ड्रिल की तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी/नियंत्रक नागरिक सुरक्षा चंद्र प्रकाश सिंह ने निर्देश दिए कि मॉक ड्रिल के दौरान नागरिक सुरक्षा के सभी स्वयंसेवक सक्रिय भूमिका निभाते हुए आमजन को जागरूक करें तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण सतर्कता बरती जाए। मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजाकर ब्लैक आउट की प्रक्रिया का अभ्यास कराया जाएगा। विद्युत आपूर्ति नियंत्रित की जाएगी तथा नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने, आग बुझाने, प्राथमिक चिकित्सा एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित उपायों की जानकारी दी जाएगी। अग्नि...