मथुरा, जून 23 -- मथुरा, थाना रिफाइनरी पुलिस और पूर्ति विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान शुक्रवार को गांव बरारी बैरियर के समीप से कार से 220 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ बरामद किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद पकड़े आरोपी का ईसी एक्ट के तहत चालान किया। सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष रिफाइनरी अजय वर्मा, तहसील सदर फूल सिंह यादव, पूर्ति निरीक्षक संजय कुमार, उप निरीक्षक उमंग त्यागी, उत्तम सिंह भडाना पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण पर थी। बताते हैं कि तभी सूचना पर पुलिस टीम ने गांव बरारी बैरियर के पास से चेकिंग के दौरान शुक्रवार रात ट्राईबर (रिनाल्ट) कार से छह कट्टी से करीब 220 लीटर पैट्रोलियम पदार्थ, बीस लीटर वाला कोनिकल नपना बरामद करते हुए रवि निवासी गांव बेरी, फरह को गिरफ्तार कि...