शाहजहांपुर, मई 22 -- खाद्य सुरक्षा विभाग, पुलिस और प्रशासन के संयुक्त दल ने सदर तहसील के जमौर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सागर इंडस्ट्रीज पर छापा मारा। एडीएम वित्त के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने रिफाइंड सोयाबीन तेल के दो नमूने, सरसों तेल के दो नमूने और रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल का एक नमूना लिया। कुल पांच नमूने जांच के लिए संग्रहित किए गए। टीम ने मौके पर 156 लीटर रिफाइंड सोयाबीन तेल, 940 लीटर सरसों तेल और 538 लीटर रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल जब्त किया। परिसर में गंदगी पाए जाने के कारण खाद्य कारोबारकर्ता को सुधार नोटिस भी जारी किया गया है। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय चंद्र शेखर मिश्रा ने कहा कि यदि नोटिस का पालन नहीं किया गया तो कारोबार का लाइसेंस निलंबित या निरस्त किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, 14 मई से जिले में खाद्...