गुड़गांव, फरवरी 22 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। जालसाज ने रिफंड बैंक खाते में ट्रांसफर करने के नाम पर महिला के खाते से तीन बार में 40 हजार रुपये की ठगी कर डाली। पुलिस ने महिला की शिकायत पर शुक्रवार को साइबर थाना दक्षिण में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोहना रोड पर स्थित पार्क व्यू सोसाइटी निवासी रितिका कालरा ने पुलिस को दी श्कायत में बताया कि 11 फरवरी को रिफंड के लिए एक टूर एडं ट्रैवल्स का काम करने वाली कंपनी से संपर्क किया गया। तभी कुछ देर बाद एक अनजान नंबर से फोन आया। रिफंड वापस करने की बात हुई,तो जालसाज ने झांसे में लेकर एक ऐप को डाउनलोड करवाया गया। उसके बाद तीन बार में 40 हजार रुपये की ठगी कर डाली। महिला ने बताया कि उनके द्वारा कोई ओटीपी साझा नहीं किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...