गाज़ियाबाद, जुलाई 9 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला से जालसाजों ने रिफंड के नाम पर पौने दो लाख रुपये से अधिक ठग लिए। नीतिखंड दो निवासी नीतू सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 19 जून को एक शॉपिंग वेबसाइट से उन्होंने 950 रुपये की खरीददारी की थी। इसके कुछ दिन बाद उन्हें एक फोन आया और इंटरनेट बाधित होने की बात कह ऑर्डर की डिलीवरी करने में असमर्थता जताई। इसके बाद ऑर्डर रद्द करने और रिफंड के नाम पर उनसे जानकारी लेकर तीन बार में अलग-अलग खातों से 1.80 लाख रुपये निकाल लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...