रामपुर, अप्रैल 7 -- तुम्हारी फाइलों में मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं, दावा किताबी है। इन दिनों स्वास्थ्य विभाग में आंकड़ेबाजी का कुछ इसी तरह खेल किया जा रहा है। जिससे हर रोज नए कारनामे निकलकर सामने आ रहे हैं। रविवार को जिले में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में छह लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। इसकी रिपोर्ट को पोर्टल पर आनलाइन चढ़ा दिया मगर कुछ देर बाद डेंगू पीड़ितों की संख्या को शून्य भी कर दिया। प्रत्येक रविवार को जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन होता है। मेले की हर रिपोर्ट को आनलाइन पोर्टल पर चढ़ाया जाता है। जिसके अनुसार रविवार को आरोग्य मेला में 42 लोगों की डेंगू की जांच की गई थी। इसमें से छह लोगों में डेंगू होने की पुष्टि हुई। अप्रैल के शुरुआती दिनों में डेंगू के मामले सामने आना...