महाराजगंज, सितम्बर 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सीडीओ अनुराज जैन की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने बाल वाटिकाओं के संचालन, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, गम्भीर कुपोषित एवं मध्यम कुपोषित बच्चों की पहचान, उपचार तथा पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों की प्रगति को लेकर पूछताछ की। संभव अभियान में अपेक्षित प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी सीडीपीओ सैम बच्चों के स्वास्थ्य के संदर्भ में नियमित फॉलोअप करें। उन्होंने 30 सितम्बर तक सभी को उक्त बिंदुओं पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुए तब तक समस्त सीडीपीओ का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। अभियान और पोषण अभियान की प्रगति के आधार पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का पीएलआई (परफॉर्मेंस लिंक्ड इनसेंटिव) जारी करने का निर्देश दिया। कहा कि जिनकी प्...