हाथरस, मई 16 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के गांव चांदनपुरा में नौ मई को बाइक की टक्कर से घायल हुई बालिका की उपचार के दौरान गुरुवार को सुबह मौत हो गई। सड़क हादसे की छह दिन तक रिपोर्ट दर्ज नहीं होने से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने कोतवाली के गेट पर बालिका का शव रख दिया। उसके बाद पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर बाइक सवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम को भेजा। जानकारी के अनुसार प्रियांशी सात बर्ष पुत्री निवासी गांव चांदनपुरा नौ मई की शाम साढ़े पांच बजे के लगभग गांव जिरौली कला से दावत खाकर बच्चों के साथ पैदल आ रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी जिससे घायल वह हो गयी थी। वहीं हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी दी गई थी लेकिन आज तक मुकदमा नहीं लिखा गया। वहीं गंभीर र...