संभल, जुलाई 9 -- सोमवार को मड़ी समिति में सब्जी मंडी व गल्ली मंडी के आढ़तियों व पल्लेदारों में मारपीट हो गई थी। जिसमें सब्जी मंडी पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। गल्ला मंडी के व्यापारियों व पल्लेदारों की ओर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी। जिसके विरोध में पल्लेदारों ने मंगलवार को मंडी में प्रदर्शन किया और हड़ताल पर रहे। जिससे किसान खासे परेशान रहे। सोमवार की सुबह जगह को लेकर मंडी समिति में सब्जी मंडी व गल्ला मंडी के आढ़ती व पल्लेदार आपस में भिड़ गए थे। करीब एक घंटे तक लाठी ड़डे चले और जमकर मारपीट हुई। जिसमें आठ लोग घायल हो गए थे। सब्जी मंडी के आढ़ती की ओर से चार नामजद व चार-पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। जबकि गल्ला मंडी के व्यापारियों व पल्लेदारों की ओर से रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। जिससे इन लोगों में रोष व्याप्त हो गया। मंगलवा...