बागपत, जनवरी 11 -- बावली गांव में शनिवार को पिता-पुत्र को बंधक बनाकर मारपीट की गई थी। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर रविवार को बावली में पंचायत का आयोजन हुआ, जिसमें कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी से मिलने का निर्णय लिया। बावली गांव की पट्टी मोहल्लू निवासी विशाल ने बताया कि गांव की पट्टी राणा के रहने वाले एक दबंग व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उसके पिता राजू को उन्होंने बंधक बना रखा है। वह उनके घर आ जाए। वह इस बात को सुनकर दबंगों के घर पहुंच गया। वहां पर उसे भी बंधक बना लिया गया। बताया कि दबंगों ने पिता-पुत्र के साथ मारपीट की गई। घंटों तक उन्हें बंधक बनाए रखा। इसके बाद दोबारा गांव में दिखाई देने पर जान से मारने की धमकी दी। घायलों को लेकर उनके परिजन कोतवाली पहुंचे, जहां पर विशाल ने चार लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर द...