गाज़ियाबाद, दिसम्बर 8 -- मोदीनगर। गांव बेगमाबाद में एक व्यक्ति द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर परिजनों ने मोदीनगर थाने में प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि सूदखोरों के उत्पीड़न से परेशान होकर ही आत्महत्या की है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है। जय सिंह जाटव मजदूरी करके परिवार का लालन पालन करता था। उसने कई लोगों से ब्याज पर ऋण ले रखा था। आरोप है कि सूदखोर पैसे वापस करने का दबाव बना रहे थे। आरोप है कि सूदखोर ने कहा था कि यदि रुपये न दे पाए तो जहर खा लेना। तीन दिन पहले जय सिंह जाटव ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। इस दौरान उन्होंने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। जय सिंह ने दिल्ली के अस्पताल में दम तोड़ दिया। सोमवार को परिजन मोदीनगर थाने पहुं...