देवघर, अप्रैल 11 -- देवघर, प्रतिनिधि कुंडा थानांतर्गत मेधा सेवा सदन से शव देने के बदले डॉक्टर द्वारा बकाया मांगे जाने पर मां द्वारा जमीन बेच भुगतान कर शव लेने के मामले की विभागीय जांच पूरी कर ली गयी है। जांच टीम में शामिल डॉक्टर ने जांच रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हैं। जांच रिपोर्ट तैयार होने के बाद शुक्रवार को सरकार के पास भेजने की संभावना है। मामले की जांच के आदेश सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सीएस डॉ. युगल किशोर चौधरी को दी थी। यह आदेश पांच दिनों पूर्व दिया गया था। मंत्री ने तीन दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट भेजने कहा था। वहीं पांच दिन बीत गए, लेकिन रिपोर्ट नहीं भेजी गयी है। वहीं सीएस के अनुसार मंत्री के आदेश पर सीएस ने टीम गठित कर जांच प्रक्रिया पूरी कर ली है। रिपोर्ट व टीम का मंतव्य तैयार किया जाएगा। उसके बाद शुक्रवार को ...