नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- दिल्ली में जहरीली होती हवा को लेकर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने कहा कि रिपोर्ट के बाद रिपोर्ट जारी की जा रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कोर्ट ने वायु गुणवत्ता को और बिगड़ने से रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में CAQM और CPCB से एक रिपोर्ट देने को कहा है। दिल्ली में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के बीच सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में इससे जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई हुई। कोर्ट को बताया गया कि राष्ट्रीय राजधानी में कुछ निगरानी केंद्र काम नहीं कर रहे हैं। यह जानकारी ऐसे समय में दी गई है जब सोमवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' रही और दोपहर 1:05 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 304 दर्ज किया गया। एक वकील ने शीर्ष अदालत को बताया कि दिवाली के दिन 37 निगरानी केंद्रों में से केवल 9 ह...