प्रयागराज, मई 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ में बनी 103 सड़कों की जांच की रिपोर्ट मंडलायुक्त को मिल गई है, लेकिन अफसरों ने रिपोर्ट गोलमोल दी है, जिसमें स्थिति स्पष्ट नहीं है। खामी कहां है, इसे कोई नहीं बता पा रहा है। रिपोर्ट जब सामने आई तो मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत को पीछे की कहानी समझते देर नहीं लगी। जांच करने वालों को शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय बुलाया है। जहां पर उनकी अध्यक्षता में बैठक होगी। दूसरी बार मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जांच कराई जाएगी। महाकुम्भ में पीडीए और नगर निगम की 103 सड़कों की मंडलायुक्त ने जांच कराई थी। इसके लिए दूसरे विभागों को जांच की जिम्मेदारी दी थी और मई के दूसरे सप्ताह में रिपोर्ट देने के लिए कहा था। तमाम अफसरों ने निर्धारित तारीख तक जांच रिपोर्ट नहीं दी और जब नोटिस जारी हुआ तब रिपोर्ट आई लेकिन...