उन्नाव, अगस्त 4 -- उन्नाव। पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण न करने और निस्तारण के बाद गुणवत्तापरक आख्या की अपलोडिंग न करने में लापरवाह रहे दो एडीओ पंचायत मध्यावधि प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। शिकायतें आने और उनके निस्तारण की शासन से आनलाइन निगरानी होने के बावजूद ब्लाक स्तरीय अधिकारी से लापरवाही बरतने पर डीपीआरओ की ओर से कार्रवाई तय की गई है। डीपीआरओ आलोक नाथ सिन्हा ने बताया कि जनसुनवाई संदर्भ की आख्या ससमय अपलोड नहीं की जाती हैं। जिससे संबंधित प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में आने की पूर्ण संभावना बनी रहती है। जबकि जनपद स्तर से पत्राचार, मौखिक रूप से बराबर निर्देश दिये जा रहे हैं। संदर्भ नियत तिथि से तीन दिवस पूर्व प्रत्येक दशा में निस्तारण किये जाने की समय सीमा भी तय है। प्रक्रिया में विकासखंड स्तरीय व्हाटसअप ग्रुप पर प्रतिदिन अपडेट र...