गुड़गांव, जून 26 -- गुरुग्राम(गौरव चौधरी)। नशे की लत एक गंभीर सामाजिक बुराई है जो हमारे समाज की जड़ों को खोखला कर रही है। यह सिर्फ व्यक्तिगत समस्या नहीं, बल्कि परिवारों और पूरे समुदाय को प्रभावित कर रही। रिपोर्ट के अनुसार शहर में 18 से 40 साल की उम्र के युवा सबसे ज्यादा नशे के आदी हो रहे हैं। ज्यादातर युवा वर्ग शराब,धूम्रपान और रिफाइन ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं। गुरुग्राम जिले में आकड़ों के अनुसार हर साल नशा करने वालों की संख्या में 25 फीसदी तक की वृद्धि देखी जा रही है, जो चिंता का विषय है। गलत संगत और बढ़ती लत का चक्र : नागरिक अस्पताल के मनोचिकित्सिक डॉ.अजीत दीवान ने बताया कि नशे की बढ़ती लत का एक मुख्य कारण गलत संगत है। युवा अक्सर साथियों के प्रभाव में आकर नशे की ओर आकर्षित होते हैं। एक बार इस दलदल में फंसने के बाद, बाहर निकलना बेहद मुश्...